हरदोई न्यूज़: कपड़े सुखाने वाली तार पर करंट आने से मां-बेटे की मौत।
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह करंट से मां-बेटे की मौत हो गई। गांव के नरेंद्र शुक्ला किसान हैं। छोटा सूरज शुक्ला (13) नहाने के बाद में आंगन में बंधे तार पर कपड़े डाल रहा था। पास ही बिजली का तार निकला था और कपड़े सुखाने वाली तार से टच कर रहा था। सूरज का हाथ ज्वाइंट पर पड़ गया। करंट से पास ही रखा पंखा भी उस पर ही गिर गया। उसे छटपटाता देख चाय बना रही मां रजनी शुक्ला (38) बचाने की कोशिश करने लगी, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह व बीईओ अनिल झा के विरुद्ध लोकायुक्त की जाँच शुरू।
इसके बाद बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई, पर देर हो चुकी थी। जानकारी पर नायब तहसीलदार अनुज कुमार वर्मा, बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी, लेखपाल विनय वाजपेई पहुंचे। बॉडी पोस्टमार्टम को हैं। पोस्टमार्टम कराया गया है।
What's Your Reaction?