चिकित्सक तथा कर्मियो की लापरवाही से महिला की मौत,परिजनो ने लगाया अभद्रता करने का भी आरोप।
हरदोई। प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियो की लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका के परिजनो ने अस्पताल कर्मियो पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बघौली थाना अंतर्गत ग्राम हथियाई निवासी शिशुपाल राठौर पुत्र स्वर्गीय नन्हे राठौर अपनी पत्नी के बीमार होने पर उसका उपचार कराने गत 16 जून को दोपहर तीन बजे के लगभग बघौली चौराहा स्थित देवांश हॉस्पिटल में लेकर गया। जहां पर मौजूद अस्पताल कर्मियो ने कहा कि इनको तुरंत भर्ती करना पड़ेगा ।
शिशुपाल राठौर ने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाना शुरू किया। लेकिन 15 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पीड़ित शिशुपाल की पत्नी को कोई फायदा नहीं हुआ। शिशुपाल बार-बार अस्पताल कर्मियो से गिड़गिड़ाता रहा कि मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ती ही जा रही है कृपया हमारी पत्नी की छुट्टी कर दीजिए। हम कहीं दूसरे अस्पताल में दिखा लेंगे।
लेकिन वहां का मौजूद कर्मी उससे तथा उसके साथ आए लोगों से अभद्रता और गाली गलौज करने लगा तब शिशुपाल ने अस्पताल कर्मियो से पूछा कि उसकी मुलाकात डॉक्टर से करवा दीजिए, मुझे बात करनी है। इस बात से नाराज होकर अस्पताल कर्मियो ने गाली देते हुए उससे कहा कि ना मैं इलाज करूंगा और ना ही छुट्टी करूंगा ,आपको जो करना हो वह करें हमारा कुछ नहीं हो सकता।
तब शिशुपाल अपनी पत्नी को मजबूरन 17 जून 2024 को देवांश हॉस्पिटल से हरदोई के लिए अपनी पत्नी को लेकर कटियार नर्सिंग होम के लिए निकल गया। जब रास्ते में उसकी पत्नी के मुंह से कोई आवाज या कोई हरकत नहीं दिखाई पडी तब उसके मन में अजीब सी घबराहट होने लगी। जब वह हरदोई मे कटियार नर्सिंग होम पहुंचा तो वहां के डॉक्टर ने देखते ही कहा कि उसकी पत्नी की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी।
उसके बाद वह अपनी पत्नी का शव अपने गांव लेकर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना के आधार पर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस संबंध में जब बघौली थाना अध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर देते हैं तो मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक करवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?