अब तक की सबसे बड़ी बैंकिंग लूट का खुलासा- लखनऊ साइबर टीम ने 7 को किया गिरफ्तार।
लखनऊ। AKTU के खाते से 120 करोड रुपए की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमदाबाद एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जलसाजो ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे.
गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को AKTU का चीफ अकाउंट ऑफिसर बनकर AKTU के नाम पर UBI बैंक के saving account खुलवाकर करने लगा था ट्रांजैक्शन.
AkTU के खाते से आई 120 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए.
Ubi के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने दर्ज करवाई थी लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर.
जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 को किया गिरफ्तार...
What's Your Reaction?