Hardoi : सांडी पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, दो किशोर अभिरक्षा में
15 सितंबर 2025 को सजी बुर्रहमान पुत्र जाफर अली, निवासी मोहल्ला नवाबगंज, सांडी, हरदोई ने थाने में शिकायत दर्ज की कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से पीतल और सिल्व
हरदोई : जिले के सांडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और दो किशोरों को अभिरक्षा में लिया। चोरी हुए बर्तनों को भी बरामद कर लिया गया।
15 सितंबर 2025 को सजी बुर्रहमान पुत्र जाफर अली, निवासी मोहल्ला नवाबगंज, सांडी, हरदोई ने थाने में शिकायत दर्ज की कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से पीतल और सिल्वर के बर्तन चुरा लिए। इस शिकायत के आधार पर सांडी थाने में मुकदमा संख्या 475/25, धारा 331(1)/305(a) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान मामले में धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया।
सांडी थाना पुलिस ने जांच के बाद मोहल्ला मुंशीगंज, सांडी निवासी संजीव कुमार पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया और दो किशोरों को अभिरक्षा में लिया। इनके कब्जे से चोरी किए गए पीतल और सिल्वर के कुल 11 बर्तन बरामद किए गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए पुलिस टीम में उप-निरीक्षक श्याम बाबू, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, कांस्टेबल सौरभ कुमार और कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Click : Sitapur : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 138 मरीजों की जांच कर दी दवाइयां
What's Your Reaction?









