हरदोई न्यूज़: पुलिस ने एक महिला सहित 06 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
हरदोई। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के क्रम में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ग्राम्य विकास विभाग की बैठक।
जिनके नाम ये है:-
- रामसरन पुत्र राम भरोसे निवासी मढ़िया शिवपार को० देहात जनपद हरदोई
- प्रमोद कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम अब्दुल पुरवा को0 देहात जनपद हरदोई
- पप्पू पुत्र कन्हई निवासी ग्राम खिम्मापुरवा को0 देहात जनपद हरदोई
- बृजेश पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम बहर थाना को0 देहात जनपद हरदोई
- नीरज पुत्र खुल्लू निवासी ग्राम खेरवा मेन्डआ कोO देहात जनपद हरदोई
- गुड्डी पत्नी बृजेश निवासी ग्राम बहर थाना को0 देहात जनपद हरदोई
What's Your Reaction?