Hardoi News: 435 वाहनों के चालान कर 554500 रू. का जुर्माना किया गया

यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया। “सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024” अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों (जैसे: दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना...

Nov 14, 2024 - 21:27
 0  37
Hardoi News: 435 वाहनों के चालान कर 554500 रू. का जुर्माना किया गया

Hardoi News INA.

गुरूवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में यातायात/जनपद पुलिस टीम द्वारा “सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024” अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों व आमजनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया। “सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024” अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों (जैसे: दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि) के प्रति जागरुक करना है।

यातायात /जनपद पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत जगहजगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।

Also Read: Hardoi News: लड़की को भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार

जनपद हरदोई में “सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024” अभियान के तहत विधि विरुद्ध चल रहे कुल 435 वाहनों के चालान कर कुल रु0 554500 ₹ का जुर्माना किया गया एवं 18 वाहनों को सीज किया गया।

प्रवर्तन की इस कार्यवाही में हेलमेट 190, सीट बेल्ट 5, नो पार्किंग 39, तीन सवारी 42, ड्राइविंग लाइसेंस 11, विधि नियमों का उल्लंघन 32, गलत नंबर प्लेट 9, बिना बीमा के वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही 9 व अन्य मद में 34 वाहनों के चालान किये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow