Hardoi News: लड़की को भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने उक्त मनोज जमादार को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित ...
Hardoi News INA.
बीते 19 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाना कासिमपुर पर तहरीर दी थी कि मनोज जमादार पुत्र नन्हक्के निवासी ग्राम रैंसो थाना कछौना जनपद हरदोई उसकी पुत्री को बहला-फुलसाकर अपने साथ ले गया। इस संबंध में थाना कासिमपुर पर मु0अ0सं0 351/24 धारा 87/137 (2) बीएनएस बनाम उपरोक्त नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में पुलिस ने उक्त मनोज जमादार को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया । विवेचना के दौरान धारा 65 ( 1 ) बीएनएस व 3/4 (2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धी की गई।
What's Your Reaction?