Hardoi News: निःशुल्क विद्युत चाक व पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का जिला अध्यक्ष ने किया वितरण।
भूरज सेवा संस्थान, महोलिया शिवपार सीतापुर रोड-हरदोई में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह...

Hardoi News: भूरज सेवा संस्थान, महोलिया शिवपार सीतापुर रोड-हरदोई में मुख्य अतिथि अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह (बब्बन) द्वारा जागरूकता शिविर में दीप प्रज्वलित कर जागरूकता शिविर का शुभ आरम्भ किया गया। अजीत सिंह (बब्बन), सुष्मिता सिंह (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी) हरदोई एवं मंत्री अशोक उपाध्याय भूरज सेवा संस्थान, हरदोई द्वारा माल्यापर्ण किया गया एवं अध्यक्ष द्वारा मिट्टी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने तथा साथ ही साथ मिट्टी के पात्रों की उपयोगिता तथा मिट्टी में निहित गुणों का वर्णन किया गया। मिट्टी के पात्रों का अधिक से अधिक उपयोग करने के बारे में कहा गया।
Also Read- Hardoi News: आई.एम.ए. हरदोई द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
माटीकला योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गयी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों की सराहना अध्यक्ष द्वारा की गयी साथ ही माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्व आयोजन सम्पन्न हुआ, साथ ही निःशुल्क विद्युत चाक व पॉपकार्न मेकिंग मशीनों का वितरण कराया गया। जागरूकता शिविर व टूल किट्स वितरण में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, हरदोई के कर्मचारी राम शरण (प्रधान सहायक) एवं अजीत कुमार वर्मा (कम्प्यूटर आपरेटर) भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






