Hardoi News: आई.एम.ए. हरदोई द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

“टी.बी. को हराना है - देश को जिताना है" के संकल्प से समाज को गंभीर और जानलेवा बीमारी ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के प्रति जागरूक करने....

Mar 24, 2025 - 19:09
 0  29
Hardoi News: आई.एम.ए. हरदोई द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

Hardoi News: ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) अर्थात क्षय रोग हमारे देश की एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। आंकड़ों के अनुसार विश्व के कुल टीबी मरीजों में से लगभग 27 प्रतिशत भारत में हैं और लगभग 20 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में। इसी को दृष्टिगत रखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हरदोई शाखा द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर दिनांक 24 मार्च 2025 को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, रोकथाम और समुचित उपचार के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

“टी.बी. को हराना है - देश को जिताना है" के संकल्प से समाज को गंभीर और जानलेवा बीमारी ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के प्रति जागरूक करने और इसके उन्मूलन मे समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आयोजित इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदोई रामेन्द्र सिंह तोमर व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर आईएमए हरदोई के अध्यक्ष डा. अजय अस्थाना ने कहा कि भारत सरकार 2025 तक टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी दिशा में आईएमए हरदोई द्वारा समाज मे व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक डा. आर पी गुप्ता ने आईएमए सदस्यों, समाजसेवियों एवं आम जनता से इस जन-जागरूकता अभियान मे प्रतिभाग कर समाज को टीबी से मुक्त बनाने मे योगदान प्रदान करने का अनुरोध किया।

आईएमए सचिव डा. संदीप कटियार ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए ताकि टीबी को जड़ से खत्म करने में हम सफल हो सकें। मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप में दिखने वाले लोगों को प्रथम ओपीडी फ्री रहेगी तथा अन्य जांचों पर 30% की सुविधा मिलेगी। 

शिविर मे लखनऊ के चिकित्सक छाती रोग विशेषज्ञ डा राहुल राठौर एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा राहुल यादव द्वारा नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया तथा क्षय रोग जांच आयोजक डा. नीरज वर्मा द्वारा शिविर मे आये मरीजों की निःशुल्क खून, बलगम व् एक्स-रे आदि आवश्यक जांचें की गईं।

Also Read- Hardoi News: विश्व क्षय रोग दिवस पर पिहानी और कछौना में हुए जागरूकता कार्यक्रम।

इसी क्रम मे आयोजित गोष्ठी मे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिचर्चा के माध्यम से क्षय रोग से बचाव के सम्बन्ध मे जागरूकता बढ़ाई गई। शिविर मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से क्षय रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने वाले नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सी के गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे डॉ सुरेश अग्निहोत्री, डॉ संदीप कटियार डॉ अरुण मौर्या, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ कीर्ति कटियार, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ एके राठौर सहित आई.एम.ए. हरदोई के पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।