Hardoi News: महिला आयोग की सदस्या सुजीता कुमारी ने जनसुनवाई में समस्याएं सुनीं, योजनाओं की जानकारी देकर कन्या जन्मोत्सव मनाया

साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जन्म लेने पर ₹5000 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ....

Feb 13, 2025 - 20:49
 0  68
Hardoi News: महिला आयोग की सदस्या सुजीता कुमारी ने जनसुनवाई में समस्याएं सुनीं, योजनाओं की जानकारी देकर कन्या जन्मोत्सव मनाया

By INA News Hardoi.

हरदोई: गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या सुजीता कुमारी ने निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई की, जिसमें उन्होंने 07 महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी, प्रभारी महिला थाना को उक्त शिकायतों को शीघ्र निस्तारीत करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उनके द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में नव जन्मी 18 बालिकाओं को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया। इसके अंतर्गत बालिकाओं के माताओं  को बेबी किट, मिष्ठान आदि देकर सम्मानित किया गया।साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जन्म लेने पर ₹5000 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। तत्पश्चात महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र कुटुवापुर ब्लॉक सुरसा  का निरीक्षण किया। वहां बच्चों से मिली कविताएं सुनी एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया एवं गर्भवती महिलाओं को किट प्रदान की।

Also Read: Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को अब पार्किंग से शटल बसों के साथ मिलेगी ई-रिक्शा और ऑटो की सुविधा

तत्पश्चात उनके द्वारा ब्लॉक सभागार सुरसा में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा एवं स्वयं सहायता समूह आदि की महिलाओं साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत उनके साथ संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं को जाना। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर लाइन 1090 एवं विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, वन सस्टाप सेंटर,निराश्रित महिला पेंशन आदि की जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी सुरसा द्वारा विभिन्न योजनाओं की विकास की जानकारी दी। उनके द्वारा जिला कारागार में महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया, जहां महिलाओं के खान-पान रहन-सहन आदि सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow