Hardoi News: तेंदुए के हमले से दहशत का माहौल, 5 घंटे बाद टीम ने रेस्क्यू किया

लगातार 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शकुशल तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। इससे पहले लखनऊ पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह में बुधवार की रात क...

Feb 13, 2025 - 20:57
 0  168
Hardoi News: तेंदुए के हमले से दहशत का माहौल, 5 घंटे बाद टीम ने रेस्क्यू किया

By INA News Hardoi.

लखनऊ के रहमान खेड़ा में हिसंक वन्य प्राणी बाघ के आ जाने से पिछले 2 माह से रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें दूसरे जिले से भी टीमें बुलाई गई हैं। वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन की भी ड्यूटी रहमान खेड़ा टाइगर रेस्क्यू में लगाई गई है।

कल लगभग 10:30 बजे बुद्धेश्वर चौराहा के पास स्थित एक मैरिज हॉल से लेपर्ड (तेंदुआ) होने की सूचना प्राप्त हुई डीएफओ सीतांशु पांडेय के निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन के नेतृव में टीम मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत रहने और रेस्क्यू में सहयोग की अपील की। तत्पशात टीम के साथ तेंदुए की तलाश की गई, अचानक तेंदुए ने टीम पर हमला कर दिया जिसमें कुछ कर्मियों को छोट आई।

Also Read: Hardoi News: महिला आयोग की सदस्या सुजीता कुमारी ने जनसुनवाई में समस्याएं सुनीं, योजनाओं की जानकारी देकर कन्या जन्मोत्सव मनाया

लगातार 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शकुशल तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। इससे पहले लखनऊ पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक जंगली जानवर घुस आया।

उसको देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ व चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचा एक व्यक्ति छत से कूद गए।छत से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया। वन विभाग की टीम मैरिज हाल में घुसे जानवर की तलाश में लगी है। लोगों ने चर्चा है मैरिज लॉन में घुसा जंगली जानवर बाघ या तेंदुआ है।

हमले के बाद जनपद हरदोई के कछौना रेंजर अपनी टीम के साथ लान के दूसरी मंजिल पर जीने से चढ़कर तेंदुआ रेस्क्यू करने के लिए जा रहे थे तभी तेंदुए ने हमला बोला। इस हमले में वन अधिकारी समेत कई वन अधिकारी जीने से लड़खड़ा कर गिर गए। बहरहाल, 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow