Hardoi News: इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी द्वारा बेहटा गोकुल में वस्त्र वितरण एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।
क्लब के सदस्यों ने बड़ी तत्परता से कंबल, साड़ी, शर्ट, पैंट तथा छोटे बच्चों के कपड़े इत्यादि एवं तहरी का वितरण किया। इन वस्त्रों का वितरण खास तौर से ठंड के बचाव.....
हरदोई। समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था इनर व्हील हरदोई डी ओ डी ने बेहटा गोकुल गांव में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र एवं तहरी वितरित की गई। जिससे स्थानीय समुदाय को काफी राहत मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक छोटे से प्रयास के रूप में कार्य करना था।
कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बड़ी तत्परता से कंबल, साड़ी, शर्ट, पैंट तथा छोटे बच्चों के कपड़े इत्यादि एवं तहरी का वितरण किया। इन वस्त्रों का वितरण खास तौर से ठंड के बचाव के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष सुप्रिया सेठ, कोषाध्यक्ष सोनिया, क्लब आइ एस ओ पूजा जैन, क्लब एडिटर नेहा नारायण ,क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई ,सी जी आर अनुराधा मिश्रा, क्लब सदस्य नीलम एवं सोहनी उपस्थिति रही और उन लोगों ने उपहार स्वरूप ग्रामीणों को वस्त्र और तहरी प्रदान की।
बताया जाता है कि यह क्लब ऐसे कार्यक्रम करता रहता है क्योंकि उनका उद्देश्य केवल समाज की सेवा करना ही नहीं बल्कि जरूरतमंद को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायता पहुंचाना भी है। बेहटा गोकुल गांव में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण था क्योंकि यहां के लोग हर बार आवश्यक कपड़ों से वंचित रह जाते थे।
क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय लोगों का अत्यंत आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने का संकल्प लिया। समाप्ति पर उपस्थित लोगों ने इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी को धन्यवाद किया और ऐसे ही और भी नेक पहल करने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?