Hardoi : संडीला में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक संडीला ने आरोपियों वारिस पुत्र इश्हाक और लालबहादुर पुत्र सीतलू निवासी गोगवां उमराव थाना संडीला जनपद हरदोई के खिलाफ आर्थिक और भौतिक ला
हरदोई। थाना संडीला पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा संख्या 416/2025 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है।
प्रभारी निरीक्षक संडीला ने आरोपियों वारिस पुत्र इश्हाक और लालबहादुर पुत्र सीतलू निवासी गोगवां उमराव थाना संडीला जनपद हरदोई के खिलाफ आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए संगठित गिरोह बनाकर लूट जैसे गंभीर अपराध करने और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर मुकदमा दर्ज किया था।
थाना संडीला पुलिस ने नामजद आरोपियों वारिस पुत्र इश्हाक और लालबहादुर पुत्र सीतलू निवासी गोगवां उमराव थाना संडीला जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई चल रही है।
आरोपियों का अपराध इतिहास: मुकदमा संख्या 279/23 धारा 394/411 भादवि थाना संडीला जनपद हरदोई। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में अतिरिक्त निरीक्षक इंद्रेश यादव, हेड कांस्टेबल आरिफ और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार थाना संडीला जनपद हरदोई शामिल रहे।
What's Your Reaction?









