Hardoi : हरदोई के संडीला थाने में अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

घटना थाना संडीला क्षेत्र के मोहल्ला हरिजन साहय से संबंधित है। वादी ने थाने में तहरीर दी कि आरोपी शीनू पुत्र दयाराम दास हरिजन साहय ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाक

Nov 16, 2025 - 23:16
 0  35
Hardoi : हरदोई के संडीला थाने में अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
Hardoi : हरदोई के संडीला थाने में अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

हरदोई। थाना संडीला पुलिस ने एक अपहरण मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को सकुशल बरामद भी किया गया। मामला मुकदमा संख्या 341/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस से जुड़ा है।

घटना थाना संडीला क्षेत्र के मोहल्ला हरिजन साहय से संबंधित है। वादी ने थाने में तहरीर दी कि आरोपी शीनू पुत्र दयाराम दास हरिजन साहय ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और अपहृत पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।

थाना संडीला पुलिस ने आरोपी शीनू पुत्र दयाराम दास हरिजन साहय निवासी मोहल्ला हरिजन साहय थाना संडीला जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेंद्र सिंह, हे0का0 बृजेश कुमार और म0आ0 सोनम सिंह थाना संडीला जनपद हरदोई शामिल रहे।

Also Click : Hardoi : पुलिस लाइन से हुई चोरी का खुलासा - पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के गहने बरामद किए, चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow