Hardoi News: गोली लगने से हुई मौत, पुलिस ने अरेस्ट किया।
संडीला इलाके में एक शादी समारोह में शरीक होने गए एक व्यक्ति को फायरिंग के दौरान गोली लगने व इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने....
By INA News Hardoi.
संडीला इलाके में एक शादी समारोह में शरीक होने गए एक व्यक्ति को फायरिंग के दौरान गोली लगने व इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 15 दिसंबर महिला उषा देवी निवासी घनश्याम नगर थाना कछौना हरदोई ने संडीला थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि 4 दिसंबर को रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उषा अपने पति वेदप्रकाश शुक्ला के साथ संडीला स्थित एक गेस्ट हाउस में गयी थीं।
Also Read- Hardoi News: पुतला जलाकर नारेबाजी करने पर करीब 50 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, 1 गिरफ्तार।
जहां पर मानेंद्र द्विवेदी पुत्र नंदकिशोर द्विवेदी निवासी गांव नेवादा थाना अतरौली हरदोई ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से लापरवाही से फायर किया, जिससे वह गोली उनके पति वेदप्रकाश के पेट मे जा लगी। वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए परिजन उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मानेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक रिवॉल्वर सहित 2 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए।
What's Your Reaction?