Hardoi : संडीला में अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
संडीला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल संत कुमार, और महिला कांस्टेबल शिवानी कुमा
हरदोई : थाना संडीला पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रवि, पुत्र रोशन लाल, निवासी ग्राम ढोलनापुर, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की मां ने थाना संडीला में शिकायत दर्ज कराई थी कि रवि ने उनकी पुत्री और भतीजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस शिकायत के आधार पर थाना संडीला में मुकदमा संख्या 298/25, धारा 87/137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया।
संडीला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल संत कुमार, और महिला कांस्टेबल शिवानी कुमारी की टीम ने अभियुक्त रवि को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
Also Click : Hardoi : साइबर क्राइम पुलिस ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के आरोपी को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?