Hardoi News: दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
विश्व दिव्यांग दिवस को दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने दिव्यांग (दिव्यांग आवास),कोटा निर्धारण,युवाओ....
हरदोई। विश्व दिव्यांग दिवस को दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने दिव्यांग (दिव्यांग आवास),कोटा निर्धारण,युवाओ को रोजगार के सम्बन्ध मे जिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाहा आजाद जी ने कहा की विश्व दिव्यांग दिवस पर भारत के सभी को बहुत बहुत बधाई देखते हुए बोले आज के समय में एक हजार रु से गुजर नहीं होगी।
जिसे एक हजार रुपये की 3 हजार रुपये तक की जाए और अभी तक ग्रामीण के दिव्यांगों को आवास नहीं मिला उनको आवास दिया जाए और दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत कोटा पूर्ण रूप से सरकारी नौकरी में लागू किया जाए और भारी पैमाने पर युवा शिक्षित/आशिक्षित बेरोजगार है उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें स्वरोजगार दिया जाए साथ ही हरदोई जिलाध्यक्ष एहसानुल हक ने कहा कि सभी दिव्यांग एकता बने हमारी मांगे पूरी की जाए।
जिला उपध्याक्ष सुनील कुमार राजपूत,जिला प्रबक्ता पप्पू राठोर एवं सदस्य कुलदीप दिवाकर कुलदीप श्रीवास्तव एडवोकेट शेर अली राहुल अवस्थी अनंतराम देशराज छोटेलाल आदि सदस्य मोजूद रहे।
What's Your Reaction?