हरदोई: 10 साल के मासूम की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
मझिला- हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को 10 साल क मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे थाना क्षेत्र के जलालपुर में परतई प्राइमरी स्कूल के नजदीक स्थित एक बाग में 10 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला था। जिसके बाद परिजनों ने मौत की आशंका जताई थी। यह भी जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति उक्त बच्चे को मिठाई खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया था।
यह भी पढ़ें - अपराधियों पर सख्त कार्रवाई में नहीं होनी चाहिए लापरवाही- मुख्यमंत्री योगी
जिसके बाद पुलिस शक के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। घटना के बाद आला अधिकारियों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द ही इसका खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर उक्त आरोपी दीपू पुत्र मदन निवासी गांव जलालपुर परतई का पीछा किया और अहेमी तिराहे से करीब 200 मीटर आगे उसे पकड़ लिया। दीपू पुलिस ने बचने के दौरान गिरकर घायल हो गया था इसलिए पहले उसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए भेजा गया। बहरहाल, पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है
What's Your Reaction?