Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक।
ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बंधित योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा...
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि ऋण प्राप्त करने में पात्र लाभार्थियों की पूरी सहायता की जाये। ऋण देने की नियमित समीक्षा की जाये। उद्यामिता आधारित ऋण देने में अनावश्यक रूप से देरी न की जाये। ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बंधित योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीसीएल के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण किया जाये। केनरा बैंक की टड़ियावां शाखा की ओर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर बैंक के प्रतिनिधि से नाराजगी जताते हुए कहा कि सीसीएल व अन्य कोई प्रकरण लंबित न रखा जाये।
इसे भी पढ़ें:- सुल्तानपुर डकैती कांड में एनकाउंटर, पर्दाफाश और पूरे माल की बरामदगी पर सराफा व्यापारियों ने जताया हर्ष
उन्होंने बड़ी संख्या में प्रकरणों को लंबित रखने के लिए पूर्व शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। सीडी रेशियो के सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं।जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बड़ौडा के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। एलडीएम को निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में समस्या वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को बुलाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, लीड बैक मैनेजर अरविन्द रंजन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?