Hardoi News: बघौली में लडकी के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 65(1) बीएनएस और धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट को मुकदमे में जोड़ा। इसके बाद बघौली पुलिस ने त्वरित कार्र...
By INA News Hardoi.
हरदोई : बघौली थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 मई 2025 को ग्राम बरौली, थाना बघौली निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज की कि उनकी पुत्री के साथ गांव के ही प्रवीण, पुत्र मिश्रीलाल, ने अभद्र व्यवहार किया। शिकायत के आधार पर थाना बघौली पुलिस ने तुरंत भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मुकदमा संख्या 117/25 दर्ज किया।
विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 65(1) बीएनएस और धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट को मुकदमे में जोड़ा। इसके बाद बघौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी प्रवीण, पुत्र मिश्रीलाल, निवासी ग्राम बरौली, थाना बघौली, जनपद हरदोई, को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मराज और हेड कांस्टेबल धर्मेश शामिल रहे। थाना बघौली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है और उसे अदालत में पेश किया गया है।
What's Your Reaction?