हरदोई: छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने खोले कई राज
- पुलिस की कार्यशैली पर भी उठे सवाल, 2 हिरासत में
बेहटागोकुल \ हरदोई। एक लड़की का जीवन समाज में रह रहे कुछ घृणित मानसिकता वाले लोगों की वजह कैसे नरक बन जाता है, इसका एक उदाहरण हरदोई जिले में देखने को मिला। इतना ही नहीं, इस बड़ी घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर समय रहते पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाता तो शायद आज यह लड़की जीवित होती। मामला बेहटागोकुल थाना इलाके के गांव उमरन का है, जहां कुछ लोगों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ से आजिज आकर छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट ने सारी हकीकत बयां कर दी। उमरन गांव निवासी रामलखन मिश्रा की 18 वर्षीय बेटी रिशू रोजाना की तरह अल्लीपुर कॉलेज जाने के लिए तैयार हो चुकी थी। वह अपने चाय देने दूसरे मकान पर जा रही थी, बीच रास्ते में ही कुछ शोहदों ने रोज की तरह उससे छेड़छाड़ की। अपने पिता को चाय देकर वापस आने पर रोजाना की छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर रिशू ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें - नोएडा प्राधिकरण पर लटकी तलवार, कुछ ही कंपनियों को बार-बार आवंटित किए थे प्लॉट
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने सुसाइड नोट दिया। जिसमें लिखा हुआ था कि उसकी मौत के जिम्मेदार रामदेव व उनके पुत्र अभिषेक, शिवम, नीलेश और उसकी पत्नी रीता हैं। ये उससे छेड़छाड़ करते हैं और कट्टा दिखाते हैं। वह अब हार गई है और अपनी जान दे रही है। सुसाइड नोट के अंतिम शब्द थे कि उसका मरना बेकार मत जाने देना।
हालांकि पुलिस ने उस सुसाइड नोट की पुष्टि के लिए उसे संबंधित लैब में भेजा। जबकि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका के पिता रामलखन ने यह भी बताया कि उक्त लोगों के अलावा उसकी पुत्री को भैनामऊ निवासी राजीव भी छेड़ता था। उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस को कई बार सूचना भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद आज रिशू जीवित होती। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर उक्त लोगों के हौसले भी बुलंद होते गए और वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। ऐसे में कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी यह एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। बहरहाल, एएसपी पश्चिमी ने बताया कि मामले को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूंछतांछ जारी है।
What's Your Reaction?