हरदोई: पुलिस कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित पहुंचे एसपी के द्वार
हरदोई।
जिले के मल्लावां इलाके पर मारपीट की घटना को लेकर एक पुलिस कांस्टेबल पर 17,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। न्याय की आस में पीड़ित अब एसपी के द्वार भी जा खड़े हुए हैं। कोतवाली मल्लावां इलाके के मोहल्ला बंदीपुर निवासी ईदुल हसन ने एसपी को लिखे एक शिकायती पत्र में बताया कि उसकी गली में करीब 2 महीने से गिट्टी पड़ी हुई है। जिसे हटाने के लिए उसने दिलशाद पुत्र महताब से कहा। जिस पर दिलशाद ने गिट्टी न हटवाने की बात कहते हुए उसे धमकाया। जब ईदुल ने इस बारे में नगर पालिका और पुलिस को सूचना देने की बात कही तो उसने गाली-गलौज किया।
यह भी पढ़ें - छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने खोले कई राज
इतना ही नहीं, दोपहर करीब 12:30 बजे ईदुल के दरवाजे पर दिलशाद, अलमशाद, उरूल, नजमुल, फ़ैज़ अपने कई रिश्तेदारों के साथ करीब 30-35 की संख्या में आये और फिर घर में घुसकर ईदुल व उसके परिवार वालों को बुरी तरह से पीटा। जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आईं। घटना की सूचना देने थाना मल्लावां जब पीड़ित पहुंचे तो कार्रवाई करने के नाम पर पुलिस कांस्टेबल सोनू ने उससे 17,000 रुपए ले लिये। संबंधित घटना को लेकर न्याय पाने की उम्मीद से पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखा है
What's Your Reaction?