Hardoi News: द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह- कौशल विकास कार्यक्रम में निखर रही प्रतिभाएं।
अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण कौशल विकास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों...
Hardoi News: अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण कौशल विकास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों ने विभिन्न कौशलों के प्रशिक्षण सत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनभर चले प्रशिक्षण सत्रों में नृत्य प्रशिक्षण का संचालन शिवाय श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिनके ऊर्जावान प्रशिक्षण से प्रतिभागी युवतियाँ काफ़ी प्रेरित दिखीं। ढोलक वादन की गूंज पूरे परिसर में सुनाई दी, जिसे राममूर्ति जी द्वारा प्रशिक्षण स्वरूप सिखाया गया।
सिलाई कक्षा का सफल संचालन नैंसी गुप्ता ने किया, जिसमें महिलाओं ने बेसिक से लेकर डिज़ाइनिंग तक के पहलुओं को सीखा। वहीं पार्लर एवं मेहंदी कला का अभ्यास संध्या श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने सुंदर मेहंदी डिज़ाइनों और सौंदर्य निपुणताओं का अभ्यास किया। मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण, जो आत्मरक्षा की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण सत्र है, का संचालन अनुराग गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास से भरने वाले तकनीकी अभ्यास कराए।
Also Read- Hardoi News: ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर,1 यात्री की मौत,7 घायल।
ऋचा गुप्ता, अध्यक्षा, अस्तित्व फाउंडेशन ने कहा- यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि महिलाएं पूरे समर्पण और रुचि के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ कौशल देना नहीं, बल्कि उन्हें समाज में एक सशक्त स्थान दिलाना है। लक्ष्मी गुप्ता, ने बताया कि कार्यक्रम के हर दिन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाना है।
What's Your Reaction?