Hardoi News: ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर,1 यात्री की मौत,7 घायल।
कटरा विल्हौर हाइवे पर सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया भट्ठे के पास खड़ी बस में सीमेंट से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरदोई। कटरा विल्हौर हाइवे पर सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया भट्ठे के पास खड़ी बस में सीमेंट से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 7 यात्री घायल हो गए।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है।तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपालपुर से एक निजी यात्री बस सवारियां लेकर हरदोई जा रही थी।कटरा विल्हौर हाइवे पर सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के पास नयागांव की यात्री लालनी पुत्री प्रतिपाल को बैठाने के लिए बस को रोककर खड़ा कर दिया। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार एक सीमेन्ट से भरे हुए ट्रक ने बस में जोरदार टक्टर मार दी।जिससे बस पर सवार अरवल थाना क्षेत्र के अलियापुर मजरा चौंसार गांव निवासी 65 वर्षीय रामबली पुत्र हरिसहाय की मौत हो गयी जबकि बस पर सवार प्रगति (26) पुत्री सर्वेन्द्र निवासी हरदोई,मीना (55) पत्नी सुरेश श्रीवास्तव निवासी राजेपुर कोतवाली शहर हरदोई,कल्लू (34) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बेहटा गोकुल हरदोई,लक्ष्मी उर्फ श्री देवी (30) पत्नी सचिन निवासी मऊ दरबाजा फर्रुखाबाद,पूजा (17) पुत्री सर्वेश निवासी थाना सांडी
Also Read- Lucknow News: बैंकॉक में यूपी टूरिज्म की इंटरनेशनल ब्रांडिंग की तैयारी में जुटी योगी सरकार।
विजय चन्द्र (46) पुत्र श्री राम निवासी हरपालपुर,शिल्पी (21) पत्नी रतीराम निवासी बगिया सहित 7 यात्री घायल हो गए।घटना के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गयी।आसपास मौजूद लोगो ने यात्रियों को बस ने निकालकर पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया।तथा उनके परिजनों को सूचना दी गयी।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सहित पुलिस बल ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?









