Hardoi News: हरदोई पुलिस ने बिना हेल्मेट मोटरसाइकिल चलाने वाले उपनिरीक्षक पर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन पर..
By INA News Hardoi.
हरदोई : पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने कार्यालय जाते समय एक उपनिरीक्षक को बिना हेल्मेट मोटरसाइकिल (नंबर SUP-92AM 5971) चलाते देखा। उन्होंने तत्काल मोटरसाइकिल रुकवाकर प्रभारी निरीक्षक यातायात को बुलाया और यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का उपयोग अनिवार्य है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Click: Hardoi News: हरदोई के संडीला में हमले के दो अभियुक्त लोहे के गमले सहित गिरफ्तार
एसपी ने अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय आप हेलमेट अवश्य लगावे इससे आपका सिर सुरक्षित रहता है और अनजाने में होने वाले सडक दुर्घटना में गंभीर चोट से आप बच सकते है साथ ही शराब पीकर वाहन कदापि न चलाने अपील की गई यह सडक दुर्घटना के कारणों में प्रमुख कारण है शराब पीकर वाहन चलाने से आपका दिमाग आपके कंट्रोल में नहीं रहता है जिससे आप एक गंभीर सडक दुर्घटना के शिकार हो सकते है।
What's Your Reaction?