हरदोई: खोयी बच्ची को पुलिस ने मां-बाप से मिलवाया, चेहरे पर आई खुशी
शाहाबाद-हरदोई।
पुलिस ने एक खोयी हुई बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। सोमवार को इलाके के अल्लापुर तिराहे पर एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़कर इधर-उधर भटक रही थी। जब स्थानीय लोगों की नजर उस बच्ची पर पड़ी तो वे बच्ची को लेकर शाहाबाद थाना गए और पुलिस को उसे सौंप दिया। पुलिस ने उस बच्ची के माता-पिता को ढूंढकर उनकी बच्ची से मिलवाया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी वापस लौट आई। बच्ची के मिल जाने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार जताया
What's Your Reaction?