Hardoi News: टड़ियावां में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने की पोस्टमार्टम कार्रवाई
टेंट लगाने के दौरान लोहे की पोल गलती से ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन बिजली लाइन से छू गई, जिसके कारण जितेंद्र गंभीर रूप से करंट की च...
By INA News Hardoi.
हरदोई : टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भराव निवासी एक 22 वर्षीय युवक की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और सोशल मीडिया पर इसकी खबर तेजी से फैल रही है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 मई 2025 को ग्राम भराव, थाना टड़ियावां, जनपद हरदोई निवासी जितेंद्र, पुत्र रामवक्स, उम्र लगभग 22 वर्ष, टेंट लगाने का काम करने के लिए ग्राम बरगदपूरवा, थाना पिहानी, जनपद हरदोई गया था। टेंट लगाने के दौरान लोहे की पोल गलती से ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन बिजली लाइन से छू गई, जिसके कारण जितेंद्र गंभीर रूप से करंट की चपेट में आ गया।
आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय, हरदोई ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण "एंटीमॉर्टम इलेक्ट्रिक बर्न इंजरी" (करंट से जलने की चोट) बताया गया है।
टड़ियावां थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जांच पूरी कर ली गई है और सभी आवश्यक वैधानिक कार्रवाइयां पूरी की गई हैं। पुलिस ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से बिजली लाइनों के पास काम करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
What's Your Reaction?