हरदोई न्यूज़: डाला की ईएमआई चुकाने को लूटा था दूध सहित दूसरा डाला, 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
हरदोई। संडीला कोतवाली इलाके के सनई में 02 जुलाई को विक्टिम प्रशांत से दूध से भरा पिकअप डाला लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। तीनों लुटेरे समेत दूध खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। लूट गया डाला, दूध बिक्री के 66 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। एएसपी नृपेंद्र कुमार के अनुसार लुटेरों ने एक पिकअप डाला लोन पर लिया था और उसकी ईएमआई भरने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेन्द्र कुमार ने बताया, 02 जुलाई को प्रशान्त निवासी ग्राम पेशारी थाना आसीवन (उन्नाव) सनई गांव से दूध लेकर एमसीसी सण्डीला प्लान्ट आ रहा था। सनई गांव से 800 मीटर आगे लुटेरों ने डाला रुकवाकर प्रशांत को नीचे उतार बंधक बनाया और नगदी व पिकअप डाला ले फरार हो गए थे। पड़ताल के बाद ग्राम गोसवा से बारीवन वाले मार्ग के जंगल से 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: खेत में पड़ा मिला गोवंशों का अवशेष, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, 2 दिन पहले चोरी हुए थे बैल।
गिरफ्त में आए आरोपियों में सोनू (18) पुत्र अशोक निवासी मोहल्ला मण्डई संडीला, वसीम (22) निवासी तेदवारी अतरौली और वीरेन्द्र (28) पुत्र हरिपाल निवासी ग्राम गोवार थाना औरास (उन्नाव) हैं। डाला, 55 हजार रूपए, दूध की 17 केन और 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। एएसपी नृपेंद्र ने बताया आरोपियों ने दूध लदे डाला को मजहर ढाबा के पास दूध डेयरी पर आरिफ को बेच दिया था। दूध की कुछ कैनों को भी दे दिया था। आरोपियों को कुल 66 हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने दूध खरीददार आरिफ निवासी दुगई थाना संडीला को भी गिरफ्तार कर लिया। डेयरी से लूट की 8 कैनों को भी बरामद किया है।
What's Your Reaction?