हरदोई न्यूज़: खेत में पड़ा मिला गोवंशों का अवशेष, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, 2 दिन पहले चोरी हुए थे बैल।
हरदोई । गौ-तस्कर लगातार सक्रिय हैं। शुक्रवार को थाना टड़ियावां क्षेत्र में रमदानकुई गांव के पास सिर कटे गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुट गया। उधर एएसपी ने जल्द ही घटना के अनावरण की बात कही।
जानकारी देते हुए अयारी निवासी श्यामा कुमार गांव के बाहर अलीनगर संपर्क मार्ग के किनारे अपने खेतों में घर बनाकर परिवार सहित रहता है। उसने बताया कि बुधवार की रात में तेज बारिश के बीच उसके दो बैल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित को चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इस पर आस पास के ग्रामीण तलाश में लग गए थे।
शुक्रवार की सुबह गांव के पास ही सड़क किनारे रमदानकुई निवासी भोजराज कश्यप के गन्ने के खेत में गोवंश के कुछ अवशेष पड़े मिले। उसके कुछ दूरी पर ही नाले के किनारे दोनों पशुओं के सिर कटे हुए भी बरामद हुए। पीड़ित ने अवशेष के पास पड़ी रस्सी से अपने बैलों की पहचान की।
इसे भी पढ़ें:- दीवार काटकर कमरे में घुसे चोर, 80 हज़ार की नगदी समेत दो लाख के जेवरात किए पार।
घटना की सूचना पर पहुंची टड़ियावां पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कुछ दिन पूर्व भी गांव में कई भैंस भी चोरी हुई थी। जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं होने की आशंका जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के जल्द खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
What's Your Reaction?