Hardoi: शहीदों को श्रद्धांजलि, वेटरन्स को सम्मान: दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस धूमधाम से मनाया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन
- भूतपूर्व सैनिकों के साहस और देश भक्ति को जनपदवासी हमेशा याद रखेगें-सुनील कुमार
Hardoi: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने जनपद के शहीद वीर जवानों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया तथा 05 शहीद जवानों की वीरगंनाओं और भूतपूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि देश की रक्षा में योगदान देने वाले इन वीर भूतपूर्व सैनिकों के साहस और देश भक्ति को जनपदवासी हमेशा याद रखेगें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओ0पी0 मिश्रा ने कहा कि पहले सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस कैम्प में मनाया जाता था परन्तु भूतपूर्व सैनिकों की वीरता को दृष्टिगत अब यह पूरे देश में हर वर्ष 14 जनवरी को वृहद रूप में मनाय जाता है। इस अवसर काफी सख्यां में भूतपूर्व सैनिक उनके परिजन आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?