Hardoi: शहीदों को श्रद्धांजलि, वेटरन्स को सम्मान: दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस धूमधाम से मनाया। 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन

Jan 14, 2026 - 19:41
 0  47
Hardoi: शहीदों को श्रद्धांजलि, वेटरन्स को सम्मान: दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस धूमधाम से मनाया। 
शहीदों को श्रद्धांजलि, वेटरन्स को सम्मान: दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस धूमधाम से मनाया। 
  • भूतपूर्व सैनिकों के साहस और देश भक्ति को जनपदवासी हमेशा याद रखेगें-सुनील कुमार

Hardoi: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित दसवां सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने जनपद के शहीद वीर जवानों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया तथा 05 शहीद जवानों की वीरगंनाओं और भूतपूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि देश की रक्षा में योगदान देने वाले इन वीर भूतपूर्व सैनिकों के साहस और देश भक्ति को जनपदवासी हमेशा याद रखेगें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओ0पी0 मिश्रा ने कहा कि पहले सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस कैम्प में मनाया जाता था परन्तु भूतपूर्व सैनिकों की वीरता को दृष्टिगत अब यह पूरे देश में हर वर्ष 14 जनवरी को वृहद रूप में मनाय जाता है। इस अवसर काफी सख्यां में भूतपूर्व सैनिक उनके परिजन आदि उपस्थित रहें।

Also Read- Hardoi: पोषण समिति बैठक- अति कुपोषित बच्चों के एनआरसी भर्ती में शिथिलता पर DM ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।