Hardoi: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध की गयी बैठक, अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश। 

स्वामी विवेकानंद सभागार मे 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी

Jan 14, 2026 - 19:48
 0  40
Hardoi: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध की गयी बैठक, अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश। 
ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध की गयी बैठक, अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश। 

Hardoi: स्वामी विवेकानंद सभागार मे 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मॉक ड्रिल के आयोजन के स्थल का चयन कर लिया जाये। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिये कि मॉक ड्रिल से पूर्व शहरवासियों को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सम्बन्ध मे सूचित कर दिया जाये। 

उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को शाम 06 बजे मॉक ड्रिल किया जायेगा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जाएगा, सायरन बजते ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट किया जाएगा तथा नागरिकों द्वारा शरण लेने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। हवाई हमला समाप्त होने पर ऑल क्लियर सायरन ध्वनित किया जाएगा। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने, गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने एवं ध्वस्त भवनों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर नियंत्रण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपात चिकित्सा सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिये कि मॉक ड्रिल सम्पन्न होने के बाद वहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये। इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा, पावर कारपोरेशन, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस एवं जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता रहेगी। बैठक में अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आपदा विशेषज्ञ ज्ञानदीप शर्मा, सहायक उपनियन्त्रक नागरिक सुरक्षा कोर कमलेश कुमार व सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Also Read- Hardoi: संप्रेक्षण गृह में बच्चों की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।