Hardoi News: 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।
अच्छा सहयोग करने वाले लोगों व स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया...
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के सम्बन्ध में बैठक हुई। नामित जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण कर लिया जाये। प्रत्येक ग्रामीण व नगरीय वार्ड में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाये। ब्लैक स्पॉट की व्यापक सफाई करायी जाये। पूरे अभियान में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाये।
जन जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधान व ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक करवा ली जाये। नगर निकायों में चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक करायी जाये। शुभारम्भ के अवसर पर जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। सफाई कर्मियों व सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाये। आम जन के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाये।
इसे भी पढ़ें:- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक।
दो अक्टूबर को साफ किये गए ब्लैक स्पॉट पर कार्यक्रम कराये जाएं। अच्छा सहयोग करने वाले लोगों व स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया जाये। ब्लॉक स्तरीय समितियों का गठन कर एक बैठक कर ली जाये। उदघाटन कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?