कानपुर न्यूज़: देश की सर्वहारा जनता को शक्ति देने वाला बजट- रालोद
कानपुर। केंद्र सरकार द्वारा जो बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया गया उसे पर रालोद नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने अपनी प्रक्रिया वक्त करते हुए कहा कि देश की सर्वहारा जनता को शक्ति देने वाला बजट है इस बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को शक्ति प्राप्त होगी इस बजट के आने से मध्यम वर्ग के जीवन यापन करने में सहायता प्राप्त होगी इस बजट के आने से विपक्ष बोलती बंद हो गई है विपक्ष को यह समझना चाहिए।
इनकम टैक्स की सीमा व स्लैब को बढाकर प्रत्येक कर दाता को 17500 रु छूट का तोहफा दिया गया है और मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए एवं 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप से काफी लाभ मिलेगा जोकि सराहनीय है और ये स्वागतयोग्य है।
इसे भी पढे:- कानपुर न्यूज़: केस्को का भ्रष्टाचार उजागर करने पर अधिशासी अभियंता ने दी पत्रकार को जेल भेजने की धमकी।
इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से मोबाइल के पार्ट्स और चार्जर सस्ते होने से व्यापारियों सहित आम जनता को राहत मिलेगी व सोने चांदी मे इंपोर्ट ड्यूटी घटने से भी राहत मिलेगी । शिक्षा लोन में छूट से देश के युवाओं को भी लाभ होगा ।
What's Your Reaction?