Kanpur News: बांग्लादेश में हो रहे हमलों के खिलाफ कानपुर में संतों ने किया प्रदर्शन।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ कानपुर में संतों ने आज प्रदर्शन का आव्हान किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में....
कानपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ कानपुर में संतों ने आज प्रदर्शन का आव्हान किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हमलों, उत्पीड़न और हिंसा के विरोध में 10 दिसम्बर को बड़े चौराहे पर आयोजित किया जाएगा। इसमें कानपुर के विभिन्न मठ मंदिरों के महंत और साधु संतों ने हिस्सा लिया और बांग्लादेश में हो रहे हमलों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई।
प्रेसवार्ता के दौरान पनकी मंदिर महान जितेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार द्वारा षडयंत्र पूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से हिंदुओ को गिरफ्तार कर रही है, न्यायपालिका द्वारा इसको संज्ञान में नहीं लिया जाना स्वामी चिन्मयानंद कृष्णा प्रभु दास जी के वकील रमेंन राय को मरणासन्न किया जाना उनकी आवाज को दबाने की कुचेष्टा करना अलोकतांत्रिक और अमानवीय है।
Also Read- Kanpur News: केस्को ने अपने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए विशेष छूट के साथ ओटीएस योजना को किया लॉन्च।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय ने वैश्विक संगठनों ने इस घटनाक्रम पर जितनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी जैसी रोक लगनी चाहिए थी वैसी रोक नहीं लगाई गई है जिसको लेकर बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में वैश्विक समुदाय पर दबाव बनाने के लिए आगामी 10 दिसंबर को कानपुर स्थित बड़े चौराहे पर बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा विशाल धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को देने का आवाहन किया गया है।
What's Your Reaction?