हरदोई: औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण के लिए तैयारी शुरू, 700 एकड़ भूमि की मांग की
उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर प्रोत्साहन एवं छूट दिए जाने से निवेशक बड़ी संख्या में उद्यम स्थापित करने के लिए निवेश कर रहे हैं। भूमि क्रय करने पर स्टांप क्रय पर मिलने...
By INA News Hardoi.
संडीला औद्योगिक क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए औद्योगिक क्षेत्र के थर्ड ब्लाक से सटे हुए कछौना विकास खंड के राजस्व गांवों की भूमि चिन्हित की गई है। किसानों से वार्ता कर सर्किल रेट पर शासन द्वारा निर्धारित चार गुणा मुआवजा देकर किसानों की भूमि क्रय की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे। जनपद के आर्थिक स्तर में गुणात्मक रूप से विस्तार होगा। यूपीसीडा ने जिला प्रशासन से औद्योगिक क्षेत्र संडीला में उद्यम स्थापित करने के लिए इसके विस्तार हेतु 700 एकड़ भूमि की मांग की है।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर प्रोत्साहन एवं छूट दिए जाने से निवेशक बड़ी संख्या में उद्यम स्थापित करने के लिए निवेश कर रहे हैं। भूमि क्रय करने पर स्टांप क्रय पर मिलने वाली छूट, भू उपयोग परिवर्तन शुल्क पर छूट, ऋण लेने पर मिलने वाली सब्सिडी एवं ब्याज पर छूट के अतिरिक्त अलग अलग उद्योग धंधों पर मिलने वाली छूटों से आकर्षित होकर निवेशकों ने संडीला में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की गई है।
Also Read: हरदोई: नियमविरुद्ध 20 लाख से अधिक भुगतान के मामले में बीडीओ को नोटिस जारी, लटक रही कार्रवाई की तलवार
बीते कुछ वर्षों में वेब्ले स्काट, बर्जर पेंट, वरुण वेबरेज, श्रीगंग इंडस्ट्री, आस्टिन प्लाईवुड, एचएफएल कंज्यूमर प्रोडक्ट, पीडी लाइट, नरून नैनो सेल्यूलोज, ग्रीन प्लाईवुड, संस्कृति बायो फ्यूल सहित 1882.23 करोड़ के निवेश से 42 नए उद्यमों की स्थापना की जा चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र संडीला के विस्तारीकरण की जद में आने वाले रैसों व आस पास के ग्रामीण जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से सर्किल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का दावा है, स्थानीय स्तर पर भूमि की कीमतें कई गुणा बढ़ गई हैं, जबकि सर्किल रेट बहुत कम है।
ऐसे में भूमि अधिग्रहण से किसानों को बहुत नुकसान होगा। किसान सर्किल रेट बढ़ाने के बाद भूमि अधिग्रहण करने अथवा व्यवहारिक कीमत दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ) प्रदेश सरकार की उद्योगों को प्रोत्साहित करने की नीति के तहत औद्योगिक क्षेत्र संडीला के विस्तार की तैयारी में है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि संडीला औद्योगिक क्षेत्र में लगभग तीन सौ इकाइयां 1200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संचालित हैं।
अब औद्योगिक क्षेत्र का विस्तारीकरण किया जाना है, जिसके लिए संडीला उपजिलाधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र के आस पास 700 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। बहरहाल, यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ) के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?