हरदोई: नियमविरुद्ध 20 लाख से अधिक भुगतान के मामले में बीडीओ को नोटिस जारी, लटक रही कार्रवाई की तलवार

प्रकरण के खुलासे के बाद एकाउंटेंट सुनील कुमार, सचिन कुमार के साथ ही संयुक्त खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। इस प्रकरण में फर्म संचालक के साथ ही एकाउंटेंट के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज करवाई गई थी। विका..

Dec 16, 2024 - 21:50
 0  45
हरदोई: नियमविरुद्ध 20 लाख से अधिक भुगतान के मामले में बीडीओ को नोटिस जारी, लटक रही कार्रवाई की तलवार

By INA News Hardoi.

माधौगंज: वित्तीय वर्ष 2023 में माधौगंज विकास खंड में तैनात तत्कालीन संयुक्त खंड विकास अधिकारी संजय कुमार दोहरे एवं ब्लाक प्रमुख लौंग श्री पर विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत सचिव बृजेंद्र पाल सिंह के सगे भाई सत्येंद्र कुमार की फर्म मेसर्स नवभारत कंस्ट्रक्शन से कई कार्य करवाए थे। जिसके एवज में फर्म को विधि विरुद्ध ढंग से 20 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया था।

प्रकरण के खुलासे के बाद एकाउंटेंट सुनील कुमार, सचिन कुमार के साथ ही संयुक्त खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। इस प्रकरण में फर्म संचालक के साथ ही एकाउंटेंट के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज करवाई गई थी। विकास खंड में तैनात सचिव के भाई की फर्म को लाखों रुपये का भुगतान करने के मामले में संयुक्त खंड विकास अधिकारी पर आरोप तय हो गए हैं।

Also Read: हरदोई: पराली से जलकर 4 बीघे गन्ने की फसल राख

जिला विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने माधौगंज विकास खंड में तैनात रहे तत्कालीन संयुक्त खंड विकास अधिकारी संजय कुमार दोहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने 15 दिन की समय सीमा तय करते हुए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

निर्धारित समय सीमा में जवाब न मिलने पर कार्रवाई कर दी जाएगी।पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जिला विकास अधिकारी की रिपोर्ट में संयुक्त खंड विकास अधिकारी संजय कुमार दोहरे पर लगाए गए आरोपों के सिद्ध होने पर अब उनके विरुद्ध कार्रवाई का होना तय माना जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow