Hardoi News: पिहानी में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज, मस्जिदों में उमड़े रोजेदार।
अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गई है इसके अलावा गश्त...
Hardoi News: पिहानी कस्बे मेंरमजान में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गई है इसके अलावा गश्त भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसा निर्देश है और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
क्षेत्राधिकार हरियावा संतोष सिंह व इंस्पेक्टर पिहानी विद्यासागर पाल पिहानी की शान्ति व्यवस्था पर नजर रखे रहे। बृहस्पतिवार की शाम पुलिस ने सभी क्षेत्रों में पैदल गश्त की। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील मुहल्लों में पुलिस तैनात की गई है। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि नमाज संपन्न होने तक सभी पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया है।
What's Your Reaction?