हरदोई: पराली से जलकर 4 बीघे गन्ने की फसल राख
पीड़ित ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर गाव मे स्व. भगौती प्रशाद मिश्रा के पांच लड़के दिनेश, रामेश्वर, जगदीश तुलसीराम व शिवकुमार से गांव के ही ओमप्रकाश व साहेबलाल रंजिश रखते हैं। आरोप है कि उन्होंने रविवार दौपहर को अपने खेत मे पराली जला दीं। पीड़ित ने ज़ब इस...
- दिलावलपुर गांव में तीन किसानो की जली 4 बीघा गन्ने की फसल
- पड़ोस के ही रहने वाले लोगो ने जलाई थी पराली, उसी से लगी है आग
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: शिवम् गुप्ता
बेनीगंज: पराली जलने से पड़ोस के खेत मे लगी गन्ने की फ़सल मे आग लग गयी। सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक 4 बीघा में ईख जल गई। पीड़ित सूरज मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर गाव मे स्व. भगौती प्रशाद मिश्रा के पांच लड़के दिनेश, रामेश्वर, जगदीश तुलसीराम व शिवकुमार से गांव के ही ओमप्रकाश व साहेबलाल रंजिश रखते हैं।
आरोप है कि उन्होंने रविवार दौपहर को अपने खेत मे पराली जला दीं। पीड़ित ने ज़ब इसका उलहना व नुकसान करने की कीमत मांगी तो उल्टा ही गाली गलौज कर लाठी लेकर दौड़ पड़ा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
What's Your Reaction?









