Viral News: पानी में खड़े कुत्ते की दीवानी हुई तितलियां, कुत्ते और तितलियों के प्यार को लोग कर रहे सलाम

अक्सर देखा जाता रहा है कि डॉगी का इंसानों से काफी लगाव होता है। इंसान भी अपने से ज्यादा डॉगी को वफादार मानते हैं। उनको अपने घर पर पलते हैं और उन्हें अपने सदस्य की तरह रखते हैं। वहीं कुछ डॉगी आवारा होते हैं और बाहर की दुनिया में रहकर खुश ...

Dec 16, 2024 - 11:21
 0  324
Viral News: पानी में खड़े कुत्ते की दीवानी हुई तितलियां, कुत्ते और तितलियों के प्यार को लोग कर रहे सलाम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता पानी में खड़ा दिखाई देता है और उसके ऊपर कई सारी तितलियां मंडराती हुई दिखाई देती हैं। वहीं पास में मौजूद किसी शख्स के द्वारा इस वीडियो को बना लिया जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है।

कुत्ते की दीवानी हुई तितलियां

अक्सर देखा जाता रहा है कि डॉगी का इंसानों से काफी लगाव होता है। इंसान भी अपने से ज्यादा डॉगी को वफादार मानते हैं। उनको अपने घर पर पलते हैं और उन्हें अपने सदस्य की तरह रखते हैं। वहीं कुछ डॉगी आवारा होते हैं और बाहर की दुनिया में रहकर खुश रहते हैं। ऐसे ही डॉगी से जुड़ा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक सफेद और भूरे रंग का कुत्ता पानी में खड़ा है, जिसपर नारंगी रंग की तितलियां मंडरा रही हैं। ये तितलियां कभी उस कुत्ते के ऊपर बैठती हैं तो कभी वो मंडराते हुए उसके आस-पास दिखती हैं। जबकि कुत्ता अपने शरीर को झटक कर उन्हें उड़ाने की कोशिश करता है लेकिन फिर भी वह तितलिंया उसके आस-पास ही मौजूद हैं और उसका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं है। कुत्ते और तितली के इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि तितलियां कुत्ते के ऊपर प्यार बरसा रही हों।वहीं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा।

वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को (@AMAZlNGNATURE) नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'यह डॉग तितलियों का चुंबक है' (दिस डॉग इज ए बटरफ्लाई मैग्नेट)। वही इस वीडियो को अभी तक 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

तो वहीं 49K से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा कुत्ते की सहेलियां। दूसरे ने लिखा- कुत्ता हर किसी को पसंद होता है। तीसरे ने लिखा- डॉगी का डे-केयर प्लान। वही बाकी के यूजर्स भी वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow