Viral News: बंदे ने रुपए कमाने का निकाला गजब का तरीका, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक आदमी लोगों को नाला पार करवा रहा है और इसके बदले उनसे पैसे ले रहा है। दरअसल एक जगह पर नाला बना हुआ है और वो खुल है जिस कारण कोई भी अपनी बाइक से या किसी दूसरे वाहन से पार नहीं कर स...

Apr 10, 2025 - 13:27
 0  149
Viral News: बंदे ने रुपए कमाने का निकाला गजब का तरीका, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें रुपए कमाने का एक शख्स ऐसा तरीका अपनाता है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान परेशान हो जाता है। आप भी देखिए किस तरीके से शख्स ने रुपए कमाने का तरीका ढूंढ निकाला है।

  • रुपए कमाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग

अक्सर हर किसी की तमन्ना होती है कि वह रुपए कमाए और अपने ख्वाबों को पूरा करें। इसके लिए सही जगह दिमाग लगाने की जरूरत होती है जिसमें रुपए कम लगे और फायदा ज्यादा हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना रुपए लगाए अच्छा खासा रुपया कमाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिरकार शख्स ने कैसा गजब का दिमाग लगाया।

Also Read: Ballia News: गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवहन मंत्री बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, बोले- पार्टी की नींव हैं सक्रिय सदस्य

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक आदमी लोगों को नाला पार करवा रहा है और इसके बदले उनसे पैसे ले रहा है। दरअसल एक जगह पर नाला बना हुआ है और वो खुल है जिस कारण कोई भी अपनी बाइक से या किसी दूसरे वाहन से पार नहीं कर सकता है। इसका एक बंदे ने फायदा उठाया और एक लकड़ी का फट्टा लेकर वहां खड़ा है। वो उसे नाले पर डालता, लोग नाला पार करते और इसके बदले उसकी कमाई होती। इस तरह बंदे ने पैसा कमाने के लिए गजब का तरीका अपनाया। वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में नहीं पता लेकिन शख्स ने गजब का दिमाग लगाया है।

  • वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @kattappa_12 से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है  'पैसा ही पैसा होगा।'

इस वीडियो को अभी तक 19000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं तो कुछ लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा परफेक्ट बिजनेस आईडिया। दूसरे यूजर ने लिखा पैसे की फैक्ट्री लगेगी अब। तीसर यूजर ने लिखा भाई बढ़िया धंधा है। चौथे ने लिखा धंधे के लिए भाई ने लगाया गजब का दिमाग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow