Hardoi News: बाल कार्निवाल समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों का मंचन, पुरस्कार भी बांटे
जनपद न्यायाधीश ने इस अवसर पर किशोरों को मिष्टान्न भी वितरित किये, किशोरों द्वारा किये गये कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जनपद न्यायाधीश ने किशोरों को नेक राह पर चलने की सलाह दी।
Hardoi News INA.
गुरूवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में बाल कार्निवाल समारोह के तहत किशोरों द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रमों का मंचन किया गया तथा पुरस्कार वितरण के साथ बाल कार्निवाल समारोह का समापन हो गया। संस्था में जनपद न्यायाधीश राजकुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्रा० भूपेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड , जिला प्रोबेशन अधिकारी , अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किशोरों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर किशोरों द्वारा बाल कार्निवाल ( दिनांक 10.11.2024 से दिनांक 14.11.2024 ) तक किये गये विविध कार्यक्रमों हेतु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। जनपद न्यायाधीश ने इस अवसर पर किशोरों को मिष्टान्न भी वितरित किये, किशोरों द्वारा किये गये कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जनपद न्यायाधीश ने किशोरों को नेक राह पर चलने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ा ने किशोरों द्वारा की जाने वाली बागवानी का अवलोकन किया तथा किशोरों के कार्यक्रमों की अत्यन्त सराहना भी की। सम्मानित अतिथियों ने किशोरों के द्वारा निर्मित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया, जिसमें किशोरों ने विविध काफट, चित्रकला, बागवानी उत्पादों, एवं खाद्य प्रसंस्करण की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मुरब्बा इत्यादि का प्रदर्शन किया।
Also Read: Hardoi News: 435 वाहनों के चालान कर 554500 रू. का जुर्माना किया गया
सभी सम्मानित अतिथियों ने किशोरों के कला कौशल की अत्यन्त सराहना की, तथा संस्था के किशोरों को समाज के मुख्यधारा से जोडने हेतु ऐसे कार्यक्रम को कराये जाने का निर्देश संस्थाधीक्षक सौरभ पाठक को दिया। जनपद न्यायाधीश के स्थानान्तरण की खबर सुनकर किशोर काफी दुखी हो गये, क्योंकि जनपद न्यायाधीश का स्नेह प्यार एवं आशीष किशोरों को समय समय पर प्राप्त होता रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान सौरभ पाठक अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सर्वेश कुमार वास्तव, देवेश मोहन सिंह, रवि कुमार, श्रवण कुमार सिंह, राजकुमार तथा संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?