हरदोई: हैप्पी लाइफ फाउंडेशन द्वारा फ्री हेल्थ ब्लड टेस्ट कैम्प का आयोजन
ग्राम पंचायत भडायल में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थापक डॉ. सैय्यद फराज रिजवी व समाज कल्याण अधिकारी रामकांत की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने उनके संबोधन को सुना। डॉ. रिजवी ने कहा कि किसी भी गंभीर बीमारी से बचे रहने के लिए शरीर के लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान देते रहना जरूरी है।
By INA News Hardoi.
जिले के ब्लॉक टड़ियावां में हैप्पी लाइफ फाउंडेशन द्वारा फ्री हेल्थ ब्लड टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई लोगों का निशुल्क रक्त परीक्षण किया गया। इस बीच उन्हें दैनिक जीवन में संतुलित आहार लेने व अपने स्वास्थ्य के प्रति सेहतमंद चीजें खाने की सलाह दी गयी।
ग्राम पंचायत भडायल में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थापक डॉ. सैय्यद फराज रिजवी व समाज कल्याण अधिकारी रामकांत की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने उनके संबोधन को सुना। डॉ. रिजवी ने कहा कि किसी भी गंभीर बीमारी से बचे रहने के लिए शरीर के लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान देते रहना जरूरी है।
जिस तरह से कम उम्र में ही लोगों में क्रोनिक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है उसे ध्यान में रखते हुए पहले से ही अलर्ट हो जाना जरूरी है। समय पर बीमारियों का पता लगाने के लिए आवश्यक है कि आप नियमित से डॉक्टरी सलाह लेते रहें। समाज कल्याण अधिकारी रामकांत ने कहा कि जिस तरह से लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी देखी जा रही है, इसने सभी उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ा दिया है।
हालिया आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 20 से कम आयु के लोग भी हाई ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर और मोटापा का शिकार हो रहे हैं। ये स्थितियां शरीर के कई अंगों को प्रभावित करने वाली हो सकती हैं। इन समस्याओं पर निरंतर ध्यान देते रहना और इसे बढ़ने से रोकना जरूरी है। इसलिए ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच करते रहें। इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने हेतु अभिजीत प्रकाश व शादाब के सहयोग को भी सराहा गया।
What's Your Reaction?