Deoband News: चिकत्सा शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया

डॉ. मौहम्मद आजम उस्मानी ने बताया कि शिविर में लगभग 127 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज गरीब व अ...

Feb 21, 2025 - 22:31
 0  26
Deoband News: चिकत्सा शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया

By INA News Deoband.

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज की ओर से साखन खुर्द में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जामिया तिब्बिया के प्रबंधक डा0 अनवर सईद ने फीता काट कर किया चिकत्सा शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया। शुक्रवार को साखन खुर्द में लगाए गए शिविर में डॉ. मुजम्मिल और डॉ.मौहम्मद आजम उस्मानी ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित रोगियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधि का वितरण किया। इस दौरान कुछ रोगियों की फिजियोथेरैपी और खून की जांच भी की गई।डॉ. मौहम्मद आजम उस्मानी ने बताया कि शिविर में लगभग 127 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज गरीब व असहाय लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। इस अवसर पर प्रौ0 निख्हत सज्जाद, डा0 मिस्बाह नईम, आमिर सईदी,मनोज कुमार, कु0 रेशमा खानम, श्रीमति राधा रानी,शारिक उस्मानी,प्रभात त्यागी आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow