Deoband News: बडज़ियाउलहक देवबन्द में रात शानदार नातिया मुशायरे का प्रोग्राम किया गया

सुहेल आतिर,अनवर मुज़तर आदि ने भी अपना कलाम पेश किया. मुशायरे में मुख्य रूप में  सरवर साबरी.मसरूर ठेकेदार,सय्यद हम्ज़ा साबरी, सय्यद अली साबरी, शौकत सलमानी...

Jan 28, 2025 - 22:45
 0  26
Deoband News: बडज़ियाउलहक देवबन्द में रात शानदार नातिया मुशायरे का प्रोग्राम किया गया

By INA News Deoband.

देवबंद: दरगाह हज़रत सय्यद अज़मत अली शाह मुहल्ला बडज़ियाउलहक देवबन्द में रात शानदार नातिया मुशायरे का प्रोग्राम किया गया. जिसकी अध्यक्षता शाह सय्यद क़मरूज़्जमा साबरी ने की और कामयाब संचालन शायर तनवीर अजमल देवबंदी ने किया.

मुख्य अतिथि के तौर पर सईद नहटोरी उस्मानी ने मुशायरे का आग़ाज़ किया. कुछ पसंदीदा अश आर पेश है-

बहारें रक़्स करती हैं नबी के आस्ताने पर

घटायें झूम के आती हैं जब सारे ज़माने पर शमीम,

दरूदे पाक की अज़मत का आलम क्या कहूं अजमल

दरूदे पाक पढ़ता हूं तो बरकत नाज़ करती है

- शायर तनवीर अजमल

यह लग रहा है जैसे मदीने में आ गये

बैठे हैं जो भी बज़्मे रिसालत

मआब में

- दिल शाद ख़ुश्तर

फ़र्श के सुल्तां,अर्श पे महमां,मंम्बा ए ईमां साहिबे क़ुरआं

नय्यरे ताबां,रहमत ए जम जम सल लल् लाहू अलैहि वसल्लम

- क़मरुज़्जमा

क्या बताऊं किस क़दर उम्मत का ग़म था आप को

लब तरस जाते थे गोया मुस्कुरा ने के लिए

- सईद नहटोरी

रहा जो बे नियाज़े बख़शिशे अहले करम  सरवर

वो दामन आप के आगे पसारा या रसूल अल्लाह

- सरवर देवबन्दी

इन के अलावा सुहेल आतिर,अनवर मुज़तर आदि ने भी अपना कलाम पेश किया. मुशायरे में मुख्य रूप में  सरवर साबरी.मसरूर ठेकेदार,सय्यद हम्ज़ा साबरी, सय्यद अली साबरी, शौकत सलमानी, मुहम्मद शाहिद मेरठी, सलमान साबरी,भाई बाटू,सलीम अकरम,वसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे . प्रोग्राम देर रात तक अपनी आबो ताब के साथ जारी रहा. सय्यद क़मरूज़्जमा साबरी साहब ने दुआ के बाद मुशायरे का समापन का एलान किया. बाद में मुशायरा कन्वीनर सय्यद आसिफ हम्ज़ा साबरी और सय्यद अली साबरी ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow