Shamli News: आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ दबिश डाल रही पुलिस, आठ आरोपियों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
आरोपियों ने वहां मौजूद अंकित, मयंक व राजशेखर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिनमें अंकित व मयंक को परिजनों ने गम्भीर हालत के कारण उपचार हेतु ...

19 जनवरी को गांव भूरा में शादी समारोह में घुसकर हमला करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें
By INA News Shamli.
कैराना: गांव भूरा में शादी समारोह में घुसकर चाकू व नुकीले हथियारों से हमला करने के मामले में पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है। पीड़ितों ने एक दिन पूर्व अपने घर व घेर पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए थे। विगत 19 जनवरी को क्षेत्र के गांव भूरा में सुशील के यहां हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव छाजपुर से बारात आई हुई थी। आरोप है कि गांव के ही गुरदयाल, तरसपाल, तुषार, विनय, आर्यन, मोहित, ऋतिक व विशाल पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों, चाकू व नुकीले हथियारों से लैस होकर शादी समारोह में घुस गए और वहां मौजूद लोगो पर हमला बोल दिया।
आरोपियों ने वहां मौजूद अंकित, मयंक व राजशेखर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिनमें अंकित व मयंक को परिजनों ने गम्भीर हालत के कारण उपचार हेतु मेरठ भर्ती कराया था। मामले में गांव भूरा निवासी दीपक ने आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित घायलों के परिजनों ने अपने घरों व घेर पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए थे। पोस्टर चस्पा होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Also Read: Shahjahanpur News: विद्युत संविदा कर्मियों की छंटनी का विरोध, संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी। हालांकि वह हत्थे नही चढ़ सके। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दो टीमें लगी हुई है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरठ अस्पताल में भर्ती युवक की हालत में सुधार होने के चलते चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है।
What's Your Reaction?






