Deoband: एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में अपराधियों पर कसा जा रहा है शिकंजा।
आरोपी के आत्म समर्पण करने से पता चलता है कि देवबंद में पुलिस-प्रशासन अपराधियों के प्रति कितना सख्त है।
देवबंद: एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। हत्या के प्रयास के आरोपी प्रशांत ने देवबंद कोतवाली में परिजनों के साथ जाकर आत्म समर्पण कर दिया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी सरेंडर करने को मजबूर हो रहे है। धर्मपुर गुर्जर में हुए फायरिंग प्रकरण के आरोपी प्रशांत ने आज स्वयं अपने परिजनों के साथ थाने आकर उनके व एसआई अजब सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने के दौरान आरोपी के चेहरे पर पुलिस का खौफ साफ दिखाई दे रहा था।
जिस बंदूक से घटना की गई हैं अभियुक्त को साथ लेकर बताये गए स्थान पर पुलिस टीम गयी हुई हैं, जल्द ही बंदूक बरामद कर ली जाएगी। आरोपी का कहना है कि उसको देवबंद पुलिस के एनकाउंटर का डर सता रहा था इसलिए उसने कोतवाली में पहुंचकर स्वयं ही आत्म समर्पण कर दिया है। आरोपी के आत्म समर्पण करने से पता चलता है कि देवबंद में पुलिस-प्रशासन अपराधियों के प्रति कितना सख्त है।
जिले के पुलिस अधिकारियों और देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जो लोग कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
What's Your Reaction?









