हरदोई। जनपद हरदोई में यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जे.पी.एस. राठौर, मंत्री स्वतंत्र प्रभार (सहकारिता विभाग), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा "बाल विवाह को ना- शिक्षा को हाँ" अभियान के तहत बालिकाओं और आम जनमानस को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि भारत में लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है। इससे कम आयु में विवाह बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है। साथ ही, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।