Uttrakhand News: बाबा कुंदन सिंह जी जन्म शताब्दी को समर्पित तीन दिवसीय समागम संपन्न

संतों का जीवन चरित्र समाज को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। बाबा कुंदन सिंह जी का जीवन चरित्र इसकी एक मिसाल है। समागम में संत बाबा सुखदेव सिं...

Feb 21, 2025 - 22:29
 0  41
Uttrakhand News: बाबा कुंदन सिंह जी जन्म शताब्दी को समर्पित तीन दिवसीय समागम संपन्न

सतमार्ग को प्रेरित करता है संतों का जीवन चरित्र- बाबा बंता सिंह, समागम में धार्मिक प्रचारकों ने किया संत महिमा का गुणगान

रिपोर्ट: आमिर हुसैन 

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में धन धन बाबा कुंदन सिंह जी की जन्म शताब्दी को समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक समागम आज श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। समागम में पंथप्रसिद्ध धार्मिक प्रचारकों ने संत महिमा का गुणगान करते हुए बाबा कुंदन सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। पंजाब से आए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक बाबा बंता सिंह ने कहा कि संतों का मुख्य उद्देश्य जन मानस की भलाई व सेवा सिमरन होता है संतों का जीवन चरित्र समाज को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। बाबा कुंदन सिंह जी का जीवन चरित्र इसकी एक मिसाल है। समागम में संत बाबा सुखदेव सिंह भुच्चो साहब वालों ने कहा कि नानकसर संप्रदाय में बाबा कुंदन सिंह जी ने सेवा व सिमरन के साथ जोड़ने के लिए विभिन्न प्रदेशों में गुरुघरों के निर्माण की श्रृंखला चलाई।

Also Read: Mau News: छात्र/छात्राओं के सस्पेक्टेड डाटा को अपने छात्रवृत्ति पोर्टल से प्राप्त कर सस्पेक्ट होने के कारणों का निराकरण कार्य शिक्षण संस्थान : जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी

बाबा अमरजीत सिंह, ग़ालिब खुर्द वाले, दिलजीत सिंह खालसा, ज्ञानी गुरु प्रताप सिंह सुगा, ज्ञानी त्रिलोक सिंह यूके, ज्ञानी जगदीश सिंह,बाबा पाल सिंह मोहम्मदी, बाबा गुरमीत सिंह, जत्थेदार गुरबख्श सिंह तरना दल, जत्थेदार जयमल सिंह, भाई मंजीत सिंह बॉम्बे, बाबा करनैल सिंह हजीरा, बाबा बलदेव सिंह पीलीभीत आदि ने भी कथा कीर्तन के माध्यम से बाबा कुंदन सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गुरुद्वारे के मुख्य सरदार बाबा प्रताप सिंह द्वारा आए हुए जत्थों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समागम का संचालन कथावाचक हरपाल सिंह खालसा जी द्वारा किया गया। इस मौके पर एसजीपीसी के प्रतिनिधि प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह, अमरीक सिंह सलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे। 

  • रक्तदान शिविर में 23 ने किया रक्तदान

बाजपुर।समागम के दौरान सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के सौजन्य से आयोजित किए गए धन धन बाबा कुंदन सिंह जी यादकारी खून दान कैंप में 23 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जगतार सिंह बाजवा, सौरभ परमार, विकास चौधरी, डॉक्टर मुबारक हुसैन, प्रिया सक्सेना, हरविंदर सिंह, गुरलाल सिंह, गुरजीत सिंह, योगेश सैनी,खेमकरण, राजकिशोर सिंह, रतन बाजवा, निशान सिंह आदि उपस्थित थे। 

  • 24 श्रद्धालुओं ने किया अमृत पान

बाजपुर।समागम के दौरान गुरुद्वारा नानकसर घाट गजरौला में पांच प्यारों की अगुवाई में इच्छुक श्रद्धालुओं को पवित्र अमृत पान कराया गया एवं सत मार्ग पर चलने सामाजिक बुराइयों से दूर रहने  का संकल्प कराया गया।

  • आगामी वर्ष के समागम में होंगे सामूहिक विवाह

बाजपुर।गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी वर्ष में समागम के दौरान सामूहिक विवाह भी आयोजित किए जाएंगे।जिसमें जरूरतमंद परिवारों के दहेज रहित विवाह संपन्न कराए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow