Mau News: छात्र/छात्राओं के सस्पेक्टेड डाटा को अपने छात्रवृत्ति पोर्टल से प्राप्त कर सस्पेक्ट होने के कारणों का निराकरण कार्य शिक्षण संस्थान : जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी
सस्पेक्टेड डाटा को अपने छात्रवृत्ति पोर्टल से प्राप्त कर सस्पेक्ट होने के कारणों का निराकरण कर साक्ष्य सहित अपना प्रत्यावेदन जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सम्बोधित करते...

By INA News Mau.
मऊ: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (अदर देन इण्टर) योजनान्तर्गत राज्य एन०आई०सी० से परीक्षणोपरान्त प्राप्त 1563 सस्पेक्टेड आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल पर प्राप्त हुआ है। जनपद की समस्त दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया जाता है कि सभी संस्थायें जिनके छात्र/छात्राओं का डाटा सस्पेक्टेड श्रेणी में प्राप्त हुआ है।
सस्पेक्टेड डाटा को अपने छात्रवृत्ति पोर्टल से प्राप्त कर सस्पेक्ट होने के कारणों का निराकरण कर साक्ष्य सहित अपना प्रत्यावेदन जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सम्बोधित करते हुये एवं डिग्री कालेज के छात्रों की दशा में जनपद के नोडल अधिकारी प्राचार्य, डी०सी०एस० के०पी०जी० कालेज, मऊ से अग्रसारित कराते हुये, पालिटेक्निक एवं फार्मेसी के छात्रों की दशा में प्राचार्य राजकीय पालिटेक्निक, मऊ से अग्रसारित कराते हुये एवं आई०टी०आई० के छात्रों की दशा में प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई०, मऊ से अग्रसारित कराते हुये दिनांक 26.02.2025 तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कलेक्ट्रेट, मऊ में प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इस कार्य हेतु दिनांक 26.02.2025 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मऊ राजकीय अवकाश होते हुये भी खुलेगा। संस्थायें डाटा के सस्पेक्टेड होने के कारणो का भली भांति परीक्षण कर लें. एवं नियमावली के अन्तर्गत केवल पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा ही अग्रसारण करने के लिये उपलब्ध करायेगी। यदि ऐसा कोई प्रकरण पाया जाता है कि संस्था द्वारा अपात्र छात्र के सस्पेक्शन को गलत तरीके से अग्रसारित कराने का प्रयास किया गया है तो संस्था के विरूद्ध यथोचित विधिक कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?






