देवबंद: होटल संचालक फैला रहे गंदगी, कौन करे कार्रवाई

यह दारुल उलूम मार्ग पर खाने के होटल चलाने वाले अधिकांश संचालकों की देन है। वह बचा हुआ भोजन और अन्य गंदगी इकट्ठा कर सड़क पर फेंक देते हैं, जिसे आवारा कुत्ते खींचकर सड़क के बीच ले आते हैं।

Dec 17, 2024 - 01:19
 0  38
देवबंद: होटल संचालक फैला रहे गंदगी, कौन करे कार्रवाई

लोगों की शिकायत के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन

By INA News Deoband.

दारुल उलूम मार्ग पर सड़क किनारे गंदगी का ढ़ेर लगने से राहगीरों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हैं। होटल संचालक इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। बार-बार शिकायत के बाद भी न तो होटल मालिक गंदगी डालने से बाज आ रहे हैं, न ही पालिका प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई कर रहा है। तस्वीर में सड़क किनारे जो गंदगी का ढ़ेर नजर आ रहा है।

यह दारुल उलूम मार्ग पर खाने के होटल चलाने वाले अधिकांश संचालकों की देन है। वह बचा हुआ भोजन और अन्य गंदगी इकट्ठा कर सड़क पर फेंक देते हैं, जिसे आवारा कुत्ते खींचकर सड़क के बीच ले आते हैं।

Also Read: Uttarakhand: सैनिकों ने एसडीएम अमृता शर्मा का स्वागत किया

इसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। साथ ही इससे उठने वाली दुर्गंध लोगों के घरों में पहुंच रही है। खानकाहवासी आसिम, फैसल, वसी, वकील आदि का कहना है कि अनेकों बार पालिका अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक न तो यहां कूड़ा डलना बंद हुआ न ही किसी के विरुद्ध कार्रवाई हुई। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर उक्त स्थान पर कूड़ादान रखवाने और कूड़ा सड़क पर फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow